Bigg Boss 17 इस हफ्ते एक नयी Entry आयशा की हुई, जो कि मुनव्वर की दोस्त हैं। मुनव्वर और आयशा की दोस्ती घर के बाहर से ही है। बाहर से आयशा ये बोल कर घर में यह कह कर आयी थी कि मैं मुनव्वर के सारे पोल खोलुंगी। घर मे आते ही आयशा मुनव्वर पर सवालो कि झडी लगाती दिखी, मगर मुनव्वर उनके किसी भी सवाल का सही जवाब ना देते हुए अपनी गलती स्वीकारते हुए नजर आते हैं। आयशा ने मुनव्वर से पूछा कि ‘मैंने आपके साथ कुछ भी गलत किया हो तो बताइए’ इसपर मुनव्वर ने कहा कि आपने कुछ भी गलत नही किया , इसपर आयशा ने कहा फिर आपने मेरे साथ गलत क्यू किया आयशा ने कहा कि आपने मेरे साथ ही नही बल्कि नजिला (जो कि पिछले कुछ सालो से मुनव्वर के साथ relationship हैं) आपने उसके साथ भी गलत किया है। इसपर मुनव्वर काफी रोते हुए खुदा से माफी मांगते हुए नजर आये, और वो आयशा से माफी मांग रहे हैं, मगर आयशा ने कहा मैं माफ नही कर सकती अगर खुदा माफ कर दे तो सब ठीक हो जायेगा। मुनव्वर के लगातार रोने पर आयशा उन्हे समझाती हैं कि आप इस घर मे जीतने के लिये आये है और Bigg Boss की Trophy डोंगरी ले जाने वाले थे ना तो अभी आप उसपर ध्यान दीजिए बाहर की बाहर देखेंगे। इसके बाद दोनो आपस मे नोर्मल बात करते दिखते हैं।
घर मे एक साथ नजर आये मुनव्वर और आयशा
मुनव्वर और आयशा की अच्छी bonding देखने को मिली, Bigg Boss के घर से एक नया Promo आया है जिसमे मुनव्वर और आयशा ये discuss नजर आते हैं कि पहनना क्या है। मुनव्वर को आयशा एक सफेद कलर की शर्ट पहनने की राय देती है, फिर तैयार होने के बाद आयशा मुनव्वर से यह पूछती नजर आती हैं कि मै इस पोशाक मे कैसी दिख रही हु, इसपर मुनव्वर का कहना था कि आप अच्छी लग रही हो।
ऐश्वर्या का आया reaction कहा इतना नकली क्यो?
आयशा और मुनव्वर की bonding पर ऐश्वर्या अपने पति नील से ये कहते हुये नजर आती हैं कि ये दोनो कितने Fake लग रहे हैं । ऐश्वर्या कह्ती है तुम उसे लुक भी देते उसके बताये सफेद कलर की शर्ट भी पहन रहे हो तुम एक साथ भी बैठ भी रहे हो क्या है ये सब., क्या audience इतनी बेवकूफ है , कितना फेक लग रहा है यह सब कुछ । इसपर नील किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया नही देते है।
अब देखना यह है कि मुनव्वर और आयशा की दोस्ती आगे किस तरह दिखती है, क्या मुनव्वर आगे भी मुनव्वर अपने दर्शको का दिल जीतने मे कामयाब रहते है?