घर मे आने के बाद विक्कि जैन और अंकिता लोखंडे की दोस्ती सबसे पहले अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय से ही हुई थी । शुरुआती दिनो मे इन चारो का आपस मे काफी अच्छा Bond देखने को मिला । Bigg Boss द्वारा ईशा और अभिषेक को विक्कि और अंकिता का Pet Project भी कहा जाने लगा था । शुरु मे इन दोनो को इस बात से कोई भी परेशानी नही थी पर पिछले कुछ दिनो से अभिषेक ने विक्कि और अंकिता से दूरी बना ली है। अक्सर ही विक्कि और अभिषेक की छोटी – मोटी लडाईया देखने को मिलती है लेकिन इस बार अभिषेक ने सारी हदे पार कर दी। अंकिता और विक्कि को लेकर अभिषेक कह डाली बडी बात ।
अभिषेक ने “विक्कि” को 40 साल का बुड्डा कह डाला
घर मे आयशा के आने बाद सभी घर वाले एक साथ बैठ कर आपस मे हंसी-मजाक कर रहे थे तभी समर्थ ने अभिषेक की चुटकी लेते हुए कहा कि अभिषेक तुझे लड्की नही मिलेगी क्योंकी एक लडकी घर मे आयी वो भी बुक है।। जब खानजादी के Eviction के बाद अभिषेक ने रोते हुए बोला था कि’ बाहर मेरा इंतजार करना’। यहा समर्थ अभिषेक की इस बात की चुटकी लेते रहे। त थेभी समर्थ ‘अभिषेक ‘की रोने की mimicry करने लगे और साथ मे अंकिता भी समर्थ को copy करने लगी, यही बात अभिषेक को ज्यादा बुरी लगी जिस पर अभिषेक अंकिता से लडने लगे और बद्तमीजी करने लगे। तभी विक्कि बीच मे आ गए और विक्कि ने कहा अभिषेक थोडा तमीज से रह्। जिसपर अभिषेक विक्कि से भी लडने लगे, और कहने लगे ” अपनी गंदी शक्ल देख 40 साल के बुड्डे ” अभिषेक इसी बात को बार-बार दुहराते रह गये, तब विक्कि ने कहा ‘इसिलिए तुझे लडकी नही मिली’।
अभिषेक ने विक्कि से लडाई मे ” अंकिता ” को लेकर कह डाली इतनी बडी बात
समर्थ ने अभिषेक को कहा तुझे लडकी नही मिलेगी इसी बात को दुहराते हुए विक्कि ने कहा “कि तेरी इसी हरकत पर तुझे लडकी नही मिलती” इसपर अभिषेक ने कहा “मुझे भी पता है तुझे लडकी कैसे मिली है मुझे मत बोल तु अपना देख” जिसपर अंकिता भी बीच मे आ गयी और बोली “कि तेरा ये कहने का क्या मतलब है तुझे क्या पता है बोल” तभी अभिषेक अंकिता से बद्तमीजी करने लगा और तभी विक्कि ने अपना आपा खो दिया और अभिषेक को धक्का दे दिया जिसके जवाब मेअभिषेक ने भी विक्कि को धक्का दे दिया।
इस छोटी सी लडाई ने काफी गंदा रूप ले लिया , अब देखना यह है कि Bigg Boss का इस पर क्या reaction आता है , यह देखना दर्शको के लिये काफी दिलचस्प होगा।
ये भी पढे :-Bigg Boss “17” आयशा खान की Entry होने पर मुनव्वर फार्रुखी के “होश हुए फाख्ता”