भारत एनसीएपी टेस्ट में टाटा की दो एसयूवी ने मारी बाजी टाटा हैरियर और टाटा सफारी, ये दोनों ही एसयूवी कार 5 स्टार रेटिंग मिली, आइए जानते हैं एडल्ट और चाइल्ड रेटिंग के बारे में
New Tata Harrier and safari BNCAP
अभी हाल ही में टाटा की ये दोनों एक्सयूवी मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट हुआ है, दोनों ही एसयूवी पहले ही ग्लोबल NCAP (Globle NCAP)में 5 स्टार्ट रेटिंग पा चुकी है | अभी भारत NCAP (Bharat NCAP) का टेस्ट हुआ जिसमें ये दोनों नई एसयूवी टाटा हैरियर और टाटा सफारी भारत एनसीएपी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली, चलिए जानते हैं भारत NCAP रेटिंग के बारे में संक्षिप्त विवरण के बारे में |
New Tata Harrier and Safari Adult and Chield safety
टाटा की दोनों कार नई टाटा हैरियर और टाटा सफारी एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.08 और चाइल्ड सेफ्टी 49 में से 44.54 में आई, इसमें 7 एयरबैग लाए गए थे जिसमें 6 एयरबैग सभी मानको के रूप में दिए गए। अन्य सुरक्षा विशेषताएं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रिट्रेक्टर, लोड लिमिटर के साथ सीट बेल्ट और एंकर प्रीटेन्शनर सामिल है |
New Tata Harrier and Safari Engine :
टाटा हैरियर और सफारी दोनों हाई कार 16 KMPL तक का माइलेज देती है, दोनों कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन का उपयोग हुआ है |जो फिएट से लिया गया है, यह 180 php की पावर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टाटा सफारी और हैरियर 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है |
New Tata Harrier and Safari Features :
Tata Harrier and Safari दोनों हो कार में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है |दोनों कारों मे 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम दिया गया है जो की एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारपले को भी सपोर्ट करता है |TATA के दोनों SUV में वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सराउंड फीचर दिए गए है |और साथ ही इनमे मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट हैं |
टाटा हैरियर और सफारी डोनो हाई कार जीप कैंपस और एमजी हेक्टर को टक्कर देती है और इसकी कीमत टाटा हैरीअर की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख से शुरू होती है और 26.44 लाख तक जाती है | और टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख से शुरू होती है और 27.34 लाख तक जाती है |