जहाँ एक तरफ मुनव्वर ने बाहर लोगो को अपनी Standup comedy से अपना दीवाना बना रखा है, वही दुसरी तरफ घर वाले भी मुनव्वर की मुशायरे के मुरीद होते नजर आये , मुनव्वर Big Boss 17 मे strongest contestents मे से एक नाम मुनव्वर का भी है, दर्शको के बीच मुनव्वर की लोकप्रियता दिन ब दिन बडती नजर आ रही है, मुनव्वर comedy करते करते घर वालो को roast करते भी दिखे, मुनव्वर ने समर्थ उर्फ चिंटू के अनोखे talent “horse voice” के भी खूब मजे लिये, वही दुसरी तरफ उनके roasting से कुछ लोगो के दिल भी जरुर टूटे होंगे
मुनव्वर के इस Standup Comedy show मे हिस्सा लेने के लिये घर वालो को इसकी कीमत चुकनी पडी।
मुनव्वर के इस show मे भाग लेने के लिये मोहल्ले वालो को अपने luxury item की कुर्बानी देनी पडी। Big Boss ने इसके लिये घर मे मुनव्वर को एक task दिया जहाँ मुनव्वर को अपनी show की टिकट घर वालो को बेचनी थी। घर वालो के पास भी option था कि वो या तो 5000 मे वो मुनव्वर के शो मे हिस्सा ले सकते थे य फिर अपने लिये 5000 की luxury item की shopping कर सकते थे।
आइये जानते है किस- किस ने खरीदे मुनव्वर के Show के टिकट!
मुनव्वर के इस शो के लिये एशवर्या , अनुराग उर्फ बाबु भैया, और कोरियन पोप सिंगर ” Aura ” को छोड्कर बकि सभी ह्गर वालो अॅरुन , अभिशेक, मनारा, अंकिता ,विक्कि, रिंकु, इशा, समर्थ, खांनजादी , नील ने टिकट को खरीदा,
मगर नील के शोव के टिकट खरीदने से नाराज दिखी उनकी पत्नी एशवर्या
नील ने जब मुनव्वर के show के टिकट खरीद लिये तो उनकी पत्नी एशवर्या नील से नाराज होती नजर आयी, क्योंकी एश्वर्या ने 5000 मे अपने लिये luxury items की खरीदारी कर ली। एश्वर्या का कहना था कि उनकी और मुनव्वर की कभी भी नही बनी इसलिये नील को भी उनके शो पर नही जाना चाहिये था।
मुनव्वर ने अपने इस show के जरिये किनके उपर comedy बनायी और किनको किया roast
मुनव्वर ने comedy के लिये ईशा और उनके current boyfriend समर्थ को चुना, उन्होने ने कहा कि उन्हे अब समझ आया की जब समर्थ कि entry घर मे हुयी तब ईशा ने समर्थ को घोडे वाले talent की वजह से उन्हे अपना boyfriend मानने से इंकार कर दिया था , तब घर वालो को ईश पर गुस्सा भी आया था पर मुनव्वर ने बोला ईशा अब हमे लगता है तुम सही थी।
मुनव्वर ने विक्कि और अपनी दोस्त मनारा को किया roast
मुनव्वर ने अपनी दोस्त मनारा को roast करते हुये कहा कि सुबह मनारा बाथरूम एरिया मे मेरे पस्स्स आयि और बोली मेरे बारे मे कुछ मीन तो नही लिख है ना तो मुनव्वर ने बोला ” ये इस Show मे आगे जाने के लिये जनना जरुरी नही है” जिस्पर घर वालो ने इसे फुल पैसा वसूल performence बोला। वही विक्कि को roast करते हुये मुनव्वर ने यह बोला कि बाहर विक्कि भै का कोयले का bussiness है और कोयले से वह current बनाने क काम करते है, पर इस घर मे Big Boss इन्ही का current काट रखा है।
मुनव्वर के इस Standup Comedy को घर वालो ने काफी सराहा वही दर्शको के द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है।