Vivo X100 और X100 Pro :
वीवो 14 नवंबर को वोवो की एक्स सीरीज चीन में लॉन्च होने के बाद अब ये डोनो वेरिएंट (Vivo X100 और X100 Pro) ग्लोबली लॉन्च होने वाला है ये वीवो के डोनो वेरिएंट 14 दिसंबर को ग्लोबली लॉन्च हो जाएगा जो कि फीचर लोडेड फोन है
आइए जानते हैं इसके (Vivo X100 और X100 Pro)फीचर्स के बारे में,
Vivo X100 और X100 Pro की price
Vivo की दोनों X सीरीज़ चीन में पिछले महीने लॉन्च हुईं,चीन में Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन (45,600 रुपये) और Vivo X100 pro की कीमत 4,999 युआन (57,000 रुपये) है।
अभी तक इसकी ग्लोबली कीमत घोषित नहीं की गई है ,
ये टोटल 4 कलर में आती है चेन ये ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट।
Vivo X100 and X100 Pro both phone Specification
डिस्प्लेः Vivo X100 और X100 प्रो में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।
Vivo X100 and X100 Pro Camera Specification
दोनों एक्स सीरीज़ के मोबाइल में बहुत ही बढ़िया कैमरा फीचर्स हैं , वीवो X100 में सोनी IMX VCS सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा, इसमें 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. वीवो X100 प्रो में सोनी IMX989 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. यह कैमरा 50 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ भी आता है, जो 4.3x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है. दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है
Vivo X100 and X100 Pro Battery Specification
वीवो X100 में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वीवो X100 प्रो में 5,400 mAh की बैटरी है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Vivo Ram Storage Specification
दोनों X100 and X100 pro अच्छे RAM के साथ आते हैं 16GB तक LPDDR5T रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज
Vivo X100 and X100 Connectivity
ये फोन 5जी, 4जी ब्लूटूथ टाइप-सी पोर्ट साथ आता है