शाहरुख खान गुरुवार यानी 14 दिसंबर 2023 को महाराष्ट्र के नासिक में स्थित सिरडी साईं जी का दर्शन किए, इस दौरान उनकी बेटी एक्ट्रेस सुहाना भी उनके साथ थीं।

अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे।
‘डंकी’ शाहरुख खान की फिल्म जल्दी रिलीज होगी
शाहरुख खान आज कल अपनी फिल्म डंकी को लेकर मीडिया में काफी चर्चा में हैं।
उनही या फिल्म 21 दिसंबर क्रिसमस फेस्टिवल के खास मौके पर भारतीय सिनेमा घरो में दस्तक देगी ।
डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पी बॉली के साथ बनी है। इसमें इलिनोइस कौशल और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे।
‘डंकी’ शाहरुख खान की 2023 की ये 3 फिल्म है
शाहरुख खान बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म दे चुके हैं, किंग खान की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आती है ।
शाहरुख खान की इस साल ली सुरुवत में 21 जनवरी 2023 को “पठान” फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर आई थी उस समय भी शाहरुख खान मीडिया में बहुत ज्यादा चर्चा थी ये फिल्म एक्शन ड्रामा से भरी पूरी थी जिसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थे उसके बाद एस साल उनकी दूसरी फिल्म “जवान” 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई जिसके निर्देशक एटली कुमार थे ।
शाहरुख खान की 3 फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 के आने की खबर मिलते ही लोगो में बहुत उत्साह है अब देखना ये है कि ये फिल्म दर्शकों का कितना मनोरंजन करने में सफल होती है ।