Itel A05s Launched : अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 हजार से कम है तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है आईटेल ने अपने बिजनेस के लिए आईटेल A05s का 4GB + 64GB लॉन्च किया है। इसके पहले यह 2 जीबी रैम के साथ और 32 जीबी स्टोरेज के साथ ही आता था ।
Itel A05S Price
आईटेल A05S स्मार्ट फोन लॉन्च होने के बाद देख के छोटे बड़े रिटेल स्टोर से खरीदें जिसकी कीमत 6099 है ।
itel A05S specification
Processor -बहुत अच्छे itel A05s फोन Octa-Core Unisoc processor के साथ आता है।
Display – itel A05s फोन 6.6 इंच HD+ display, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
RAM and Storage -itel A05s फोन को कंपनी ने 4GB RAM, 64GB storage के साथ लॉन्च किया है। फोन 4GB रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ लाया गया है।
Battery -itel A05s फोन 4000mAh बैटरी और 5W Adapter Type-C के साथ आता है।
Camera – itel का ये फोन 8MP रियर और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है।
Operating System – itel A05s फोन Android 13 Go Edition पर रन करता है।