India vs SA 3rd T20 Match : पहले सूर्य कुमार यादव ने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए शतक लगाया तो वही कुलदीप यादव अपने कलाई का जादू दिखाते हुए 5 विकेट लेने के लिए, “करो या मरो” के मैच में भारत मेजबानो को 106 रानो से हराया |

India VS SA T20 :
मेज़बान का टॉस जीतने के बाद पहले गेदबाजी का फैसला लेना पड़ा भारी |पहले भारत बैटिंग करते हुए | यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 29 रनो की पार्टनरशिप की, इस पार्टनरशिप में गिल का ज्यादा योगदान नहीं रहा वो 8 रन ही बना सके, गिल और वर्मा (0) लगतार 3 ओवर में आउट हो गए, जिसके बाद कप्तान सूर्या कुमार यादव और यशस्वी की 112 रानो की जबरजस्ट पार्टनरशिप हुई जिसमें यशस्वी 41 गेदो में 3 छक्के और 6 चौको की मदद से 60 रन बने, सूर्या ने रिंकू सिंह (14) के साथ 47 रानो की पार्टनरशिप की मदद से इंडिया टीम को 185 रन बनाए पार करवाया, सूर्य आखिरी ओवर में शतक करने के बाद आउट हो गए | भारत ने 202 रन बनाया |
सूर्या 56 गेदो में 7 चौको और 8 छको की मदद से अपना शतक बनाया ,ये भारत के 4 बल्लेबाज़ों के अलावा और कोई दही का अंकड़ा भी नहीं छू सका |
South Africa Team कुछ खास नहीं कर सकी
लक्ष्य का हासिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर मैथ्यू 4 रन और रिजा 8 रन बने | कैप्टन ईडन मार्क 14 गेंद 3 चुके और 2 छक्के पर 25 रन बने, स्पीड बढ़ाने की कोसिस में लगे ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक खातिर, डेविड मिलर 25 गेंद में 35 रन बनाए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से ये अंत तक छोर को संभाल के रखा लेकिन दूसरा छोर पर कोई टिक ना सका तू चल मैं आता हूं कि हाल हो गई | आप ऐसा अंदाज़ा लगा सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के 7 खिलाड़ी ऐसे थे जो दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू सके |
India Vs South Africa T20 Match : सूर्या ने लगाया बेमिसाल 100
सूर्या ने 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाया, वो 20वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेकर अपना 100 रन पूरा किया, टी20 में ये उनका 4 शतक है | चौथा शतक लगा कर रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बाराबरी कर ली |
India Vs South Africa T20 series
आपको बता दें कि तीसरे मैच की ये सीरीज में पहला मैच बारिस के कारण ड्रा हो गया था | दशहरा मैच साउथ अफ्रीका जीत गई थी |और ये 3 मैच भारत के जीतने के बाद ये सीरीज ड्रा रही |