Hanuman Hindi Trailer: साउथ की फिल्म हनुमान का मचअवेटेड ट्रेलर सामने आ गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Hanuman Hindi Trailer: प्रशांत शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म हनुमान , का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सारथकुमार, वेनेला किशोर, विनय राय, दीपक शेट्टी और सत्या अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म 12 जनवरी 2024 में रिलीज होने को तैयार हैं.इसके बीच फिल्म का टेलर रिलीज हुआ जो सोशल मीडिया में खूब सुरखिया बटोर रहा है |
प्राइम शो एंटरटेनमेंट के यूट्यूब पेज पर हनुमान ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया गया है. क्लिप की शुरुआत अनजानदरी की दुनिया से होती है, जिसमें एक अंडरवॉटर सीक्वेंस देखने को मिलता है. इसके आगे चीते के पीछे भागते एक्टर तेजा और शक्तियों की झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है.
Hanuman Story :
ट्रेलर की शुरुआत में हनुमान जी की बड़ी मूर्ति और उनको शक्ति के बारे में दिखाया गया है |
जिनकी शक्ति देख एक-एक प्रशासन हेयरन रह जाता है|उसे एतानि अधिक शक्ति है कि हनुमान की तरह हाथ पर पहाड़ उठा सकता है |
कैसे शक्ति की भूख ब्रह्मांड पर ढहाएगी कहर ;
ये फिल्म मैं दिखाई गई है कैसे एक आदमी पावर का भूखा है। वो उन गांवों पर युद्ध किया, उसके जैकेट में पावर होती है, लेकिन उसे अपने हर अंग में पावर चाहिए, जब उसे तेजा के गांव के बारे में पता चलता है वो वहां पे हमला बोल देता है, तो पूरे गांव पर महासंकट आ जाता है, तेजा अपने गांव वालो को कैसे बचाएगा ऐसे आस पास कहानी घुमती हैं |
कब रिलीज होगी हनुमान?
RKD की बनी यह फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा के अलावा लीड रोल में अमृता अय्यर, सरत कुमार, विनय, वारालक्ष्मी, वेनेला किशोर, दीपक शेट्टी और गेटअप श्रीनू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में 12 जनवरी 2024 को इंडियन थिएटर में देखने को मिलेगी, ये कुल 11 भाषाओं में रिलीज होगी |