विक्कि जैन और अंकिता लोखंडे ने घर मे एक साथ Entry ली थी। विक्कि और अंकिता कि घर में आये दिन बहस होती रहती है जिसके लिये अक्सर Weekend के War पर सलमान खान के द्वारा डाँट भी पडी कि आप अंकिता को समझते नही हैं। शुरुआती दिनो मे विक्कि और अंकिता की काफी लडाईया देखने को मिली, एक बार तो अंकिता ने विक्कि को लात तक मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद ही घर मे Bigg Boss ने विक्कि की माँ और अंकिता की माँ की Entry कराई थी। जिसमे उन दोनो को उन दोनो की माँ ने उन्हे काफी अच्छे से समझाया था। विक्कि की माँ ने यह भी कह दिया कि ‘बेटा तुझे पहले ही बोला था कि इसे ज्यादा सर पर मत चढ़ा ‘ इसपर अंकिता ने तुरंत पुछा ‘कि सर पर मत चढ़ा का मतलब मम्मी’ , इसपर विक्कि की माँ ने कहा कि मैंने देेेेखा “कि तु कैसे विक्कि को कैसे लात दिखा रही है बाहर तु बिल्कुल भी ऐसी नही है घर मे तुम दोनो को क्या हो गया है क्यु तुम दोनो लडते रहते हो तुम दोनो को लड्ते देेेख हमे बिल्कुल भी अच्छा नही लग रहा है “। उसके बाद से ही इन दोनो के बीच थोडी बहस कम हुई थी लेकिन इस हफ्ते कुछ ऐसा हुआ जिसपर विक्कि ने अंकिता पर हाथ उठा दिया ।
घर की नई Captain ईशा और अंकिता के बीच मूंगफली को लेकर हुई बहस

घर मे नई Captain बनी ईशा ने राशन का बंटवारा किया जिसपर अंकिता का कहना था कि ईशा ने दम वाले मकान मे मूंगफली नही दी जिसपर ईशा ने कहा कि मैंने राशन एक बराबर बाट दिया था, आप अपने मकान मे देखिये मूंगफली वही होगी , इतना कहकर अंकिता दम के मकान मे चली जाती है और अभिषेक भी अंकिता के पीछे – पीछे दम के मकान मे जाता है। अंकिता ने विक्कि से पुछा कि विक्कि तुने राशन मे मूंगफली देखी क्या, जिसपर विक्कि ने कहा मैंने तो नही देखा तभी अभिषेक और अरुण भी विक्कि से इस बात पर बहस करने लगते है कि राशन का ध्यान रखना चाहिये । इसी बीच अरुण भी विक्कि से लड्ने लगता है तब अंकिता बोलती है तुमसे तो बात नही बात हो रही है तुम क्यो बीच मे आ रहे हो इसी बात पर अंकिता और अरुण की लडाई होने लगी ।
विक्कि ने उठाया अंकिता पर हाथ ?
राशन को लेकर अरुण और अंकिता के बीच बहस होने लगी और अभिषेक – विक्कि से लडने लगा। विक्कि और अंकिता बेड पर बैठे थे अभिषेक – विक्कि से राशन को लेकर बहस कर रहा था और अंकिता – अरुण को बोल रही थी कि तुम क्यो बीच मे आ रहे हो विक्कि ने कहा अंकिता शांत हो जाओ मै अभिषेक से बात कर रहा हू अंकिता नही शांत होती है तभी विक्कि अंकिता को हाथ उठाता है और बोलता है मै मना कर रहा हू समझ नही आ रहा है तुम्हे , तभी अरुण और अभिषेक चिल्लाने लगते है कि विक्कि जैन ने अंकिता के उपर हाथ उठाया । विक्कि ने कहा कि मैंने सिर्फ कंबल फेका , लेकिन अंकिता – विक्कि की इस व्यवहार से बहुत Shocked थी। देखना है इसपर weekend के war पर सलमान खान का क्या reaction आता है।