मुनव्वर फार्रुखी को बाहर की दुनिया मे तो अपने comedian अंदाज के लिये काफी पसंद किया जा रहा था वही घर मे भी उन्हे काफी पसंद किय ज रहा है। और वही मुनव्वर strong contender भी माने जा रहे है, मुनव्वर Strong Personality होने के बावजूद काफी Safe Play करते हुए भी नजर आ रहे है। इसिलिये Bigg Boss ने मुनव्वर के captain बनने के बाद अंकिता और उनके डाक्टर की बात-चीत का आडियो भी सुनाया था, जिसपर मुनव्वर का यह कहना था कि वह अब “Front foot” पर आ कर खेलेंगे, मगर मुनव्वर अब भी अपने सारे पत्ते खोलते नजर नही आ रहे।

मुनव्वर को फटकार लगाते हुए सलमान खान ने उन्हे “फीकी चीज” कह डाला
इस” Weekend के War” पर सलमान खान ने मुनव्वर को काफी फटकार लगाई। सलमान ने मुनव्वर से पूछा कि मुनव्वर आपको ‘ फीकी चीज कैसी लगती है’ इसपर मुनव्वर का कहना था ‘भाई बिल्कुल नही’ इसपर सलमान ने कहा कि वो ‘फीकी चीज’ आप हो। जिसे अब दर्शको के द्वारा भी नही पसंद किया जा रहा है।
घर मे हुई ” New Wild Card Entry” ने मुनव्वर के होश उडा दिये
इस हफ्ते घर मे नई सदस्य की Entry हुई , इस सदस्य के आने से मुनव्वर के खेल मे काफी बदलाव देखने को मिल सकता है । इस सद्स्य का नाम है ‘आयशा खान’ है जिन्हे कि मुनव्वर कि Girlfriend भी बताया जा रहा है।
बता दे कि आयशा ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि मुनव्वर ने उन्हे सोशल मीडिया के द्वारा उनके साथ एक गाना बनाने का आफर दिया था, इसके हम दोनो एक दूसरे से मिलने लगे तब मुनव्वर ने कहा कि आप मुझे अच्छी लगती है, मुनव्वर ने बताया कि मेरी एक गर्ल्फ्रेंड थी पर अब 3-4 महीने पहले हमारा Breakup हो गया है। आयशा का कहना है कि अब उन्हे पता चला कि मुनव्वर अपनी पहली गर्ल्फ्रेंड से वादा कर के आये है कि शो से आने के बाद वो उनसे शादी करेंगे।
मुनव्वर को ‘Expose’ करने आयी “आयशा खान”
दर्शको को अब ये देखने मे काफी मजा आयेगा कि आयशा के आने के बाद मुनव्वर का एक अलग रूप देखने को मिल सकता है। इसका प्रोमो भी आ गया है जिसमे ‘आयशा खान’ Wild Card के रूप में Entry लेती नजर आयेंगी। आते ही आयशा मुनव्वर से सवाल पर सवाल करती नजर आ रही हैं, और मुनव्वर उनके किसी भी सवाल का सही जवाब देते नजर नही आ रहे है। तभी वहा मनारा भी आ जाती है, शुरू मे मनारा आयशा कि बाते सुन कर shock होती है फिर मनारा भी इनके conversation को enjoy करती नजर आयेंगी।
आयशा खान का कहना है कि घर मे जा कर मै मुनव्वर कि सारे पर्देफाश कर के उनका असली चेहरा घर वालो के सामने लाउंगी। दर्शको के लिये यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि Bigg Boss के इस दाव-पेंच का सामना मुनव्वर किस अंदाज मे करते है।