Wild Card के रूप में आयशा की Entry ने बढ़ा दी है मुनव्वर की मुश्किले। बता दे कि आयशा ने घर मे यह कह कर आयी थी कि वह मुनव्वर की पोल खोलेंगी लेकिन घर में आने के बाद आयशा और मुनव्वर अक्सर साथ ही देखे जाते हैं। कभी मुनव्वर ‘आयशा’ की तारीफ करते तो कभी खूबशूरत कहते दिखाई देते है जिसपर घर वालो ने मुनव्वर और आयशा के इस रिश्ते को नकली भी बता दिया। जैसा कि आयशा ने आते ही कहा कि इस इंसान ने एक साथ दो लड्कियो को धोखा दिय है मै इस इंसान से इस घर के बाहर कोइ रिश्ता नही रखना चाहुंगी। अब मुनव्वर और आयशा की कफी अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है लेकिन इन सब से मनारा कही न कही काफी दुखी दिखी है और मनारा “मुनव्वरऔर आयशा “को आते -जाते तीने भी मारती रहती हैं जिसकी बाद मुनव्वर और मनारा की काफी लड़ाईया भी देखने को मिली।
मनारा ने आयशा के घर में आते ही उनसे दुश्मनी कर ली
मनारा जो पहले हफ्ते से ही मुनव्वर की दोस्त थी मगर पिछले कुछ हफ्तो से मनारा और मुनव्वर की दोस्ती के बीच काफी दूरियां देखने को मिली जहा पर मुनव्वर और मनारा एक दूसरे से बात भी नही कर रहे थे। आयशा के घर मे आते ही मुनव्वर ने घर के बाकी लोगो के साथ भी उनकी बात – चीत काफी कम हो गई जिसपर घर वाले भी मुनव्वर का मजाक उड़ाते नजर आये और तो और खुद Bigg Boss भी इस बात की चुटकी लेते हुए कहते है कि” मुनव्वर आयशा नहाने गयी तब आपको फुर्सत मिली और आप मनारा से बात करने आये तो मै भी इस मौके का फयदा उठा ही लेता हूं मुनव्वर चौक मे आ जाईये मुझे भी आपसे कुछ बाते करनी है”। वही दूसरी तरफ मनारा आयशा को ताने का कोई मौका नही छोड रही है। मुनव्वर की आएशा के साथ दोस्ती को लेकर कटघरे मे खडा किया जाता है।
मुनव्वर पर मुकदमा दर्ज “औरा और अरूण” बने जज, ‘विक्कि‘ ने लगाए आरोप और ‘अंकिता ‘ बनी वकील
Bigg Boss के द्वारा घर मे एक टास्क कराया जा रहा है जहा पर मुनव्वर को अपने रिश्तो को लेकर सफाई देनी है । विक्कि ने आरोप लगाये कि मुनव्वर इस घर मे selective लोगो के साथ ही रिश्ते निभाते है, विक्कि कहते है कि मुनव्वर बताते हैं कि बाहर उनका कोइ गहरा रिश्ता है जिससे वह बहुत प्यार करते है तभी अचानक एक दिन पता चलता है कि ऐसा कुछ है ही नही,और विक्कि कहते है कि आप नाजिला को जिंदा रख के बहुत सारे Maas ka Support लेकर एक Good Boy क Image बनाना चाहते हैं।लेकिन अब उनकी सारी Image आएशा के बाद ही खारिज हो गयी, तभी मुनव्वर ने विक्कि को कहा विक्कि भाई Good Job. इसपर अंकिता का कहना है कि He knows he accept his false मगर इसका ये मतलब बिल्कुल नही है कि वो पहले गलत थे