‘ Bigg Boss 17 ‘ इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिये Nomination Task मे घर वालो के द्वारा इन चार सदस्यो को नोमिनेट किया गया था, जिसमे पहला नाम ‘विक्कि जैन’ दुसरा नाम ‘नील भट्टा ‘ तीसरा नाम ‘अनुराग डोभाल ‘ चौथा नाम ‘अभिशेक कुमार’ पंचवा और आखिरी नाम ‘फिरोजा यानी की खानजादी ‘ का था। पिछले हफ्ते Weekend के War पर सलमान खान के द्वारा ये खुलासा किया गया था कि votes के आधार पर दर्शको के द्वारा सबसे कम वोट पाने की वजह से ‘विक्कि जैन’ और रिंकू Bottom Two पर है।

आइये जानते है कौन हुआ इस हफ्ते घर से बेघर
इस ह्फ्ते घर मे एक shocking eviction हुआ। Evicted सदस्य फिरोजा या खानजादी को बताया जा रहा है । पिछले हफ्ते घर मे बजर टास्क हुआ था जिसके चलते मुनव्वर फर्रुखी को घर का पहला कप्तान बनाया गया था, उस टास्क मे बजर बजाने वाली आखिरी सदस्य खानजादी थी जिसके चलते उनको घर से बेघर कर दिया गया।
खानजादी घर मे अपने मुहफट अंदाज लडाईयो वाले स्वभाव के लिये जानी जाती है । सूत्रो के हवाले से पता चला है कि इस हफ्ते का Eviction votes के आधार पर नही बल्कि पिछले हफ्ते के captaincy task मे सबसे आखिरी मे बजर बजाने के आधार पर हुआ है।
इस Eviction के चलते खानजादी के” फैन्स’ ने काफी नाराजगी भी जाहिर की
खानजादी पेशे से एक सिंगर और गीतकार भी है, इनका असली नाम फिरोजा है, और खानजादी इनका स्टेज नेम है।युवा वर्ग मे इनके अच्छे खासे फैंस भी हैं। खानजादी के फैंस में इनके Shocking Eviction कि वजह से काफी नाराजगी है । इनके फैंस का मानना है कि ‘विक्कि जैन’ और ‘नील भट्ट’ को खानजादी से कम ही वोट मिले थे, परंतु खानजादी को जानबूझ कर घर से बाहर कर दिया गया है। फैंस का यह भी दावा है कि खानजादी की जगह रिंकू , नील या फिर अनुराग को बाहर होना चहिये था।
खानजादी के फैंस इस eviction को unfair बता रहे है
फैंस का मानना है कि खानजादी का ये Eviction Fair नही है. मगर हमे ये भी पता है इस बार Bigg Boss भी Baised है, और फैंस क यह भी कहना है कि Big Boss को इतना भी Baised न्ही होन चहिये था। हलांकि ये न्यूज बाहर आ चुकी है कि खानजादी बिग बास के घर से बेघर हो चुकी है मगर इस खबर कि पुश्टि अभी तक मेकर्स के द्वारा ना तो Bigg Boss के किसी टीम के द्वारा की गयी है ।