Big Boss 17 मे अंकिता लोखंडे और विक्कि जैन ने एक साथ Entry ली थी । अंकित एक बेहतरीन एक्ट्रेस है जिन्होने अपने कैरियर की शुरुआत एक टीवी सिरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी और विक्कि जैन एक बिजिनेसमैन है और ये दोनो शादी के बंधन मे बंध चुके है। जैसा की हम सभी ने पिछले कुछ हप्तो मे देखा कि विक्कि और अंकिता को कुछ Special Services प्रदान की जा रही थी , जिसका खुलासा घर वालो ने किया। घर वालो के द्वारा किये इस खुलासे को बिग बास ने स्वीकार भी किया | Bigg Boss का कहना था कि ये सुविधाये विक्कि और अंकिता को उनके डिमान्ड पर दी जा रही है, परंतु घर मे इस बात के खुलासे होने के बाद Bigg Boss ने विक्कि और अंकिता को ये सलाह दिया कि अगर घर वाले चाहेंगे तभी इनकी ये Special Services जारी रखी जयेंगी। हलांकी विक्कि और अंकिता घर वालो को ये मनाने मे समर्थ रहे कि उनकी सारी सुविधाये जारी रखी जाये।

क्या मुनव्वर का घर का पहला captain बनना विक्कि और अंकिता को पडेगा भारी
गुरुवार को Big Boss के घर मे पहला captaincy task हुआ। इस task को लेकर घर वालो मे काफी उत्साह दिखा , सभी घर वालो ने जमकर इसमे हिस्सा भी लिया, जिसमे अखिरी मे बाजी समर्थ के हाथ मे आयी जिसमे समर्थ के पास विकल्प के रूप मे मनारा और मुनव्वर थे। समर्थ ने ये कहते हुये captaincy मुनव्वर को दे दी कि ,मनारा मे अभी इतनी परिपक्वता नजर नही दिखायी दी जिससे उनको घर का पहला कप्तान चुना जाये ।
मुनव्वर को Captaincy के साथ -साथ बहुत सारे ” Power ” भी मिले
जैसे ही मुनव्वर को घर का नया कप्तान बनाया गया उनको दिमाग के घर मे शिफ्ट कर दिया, और जहिर है दिमाग क घर मिला तो घर को चलाने की पूरी जिम्मेदरी भी मुनव्वर को ही दी गयी। अब से घर के और घर से जुडे सारे अहम फैसले मुनव्वर ही लेंगे। उसी के तहत Bigg Boss ने मुनव्वर को ” Archive Room” मे बुलाया, और विक्कि और अंकित को” Special treatment” देने वाले doctor और अंकिता के बीच हुई बातचीत का ‘ Audio clip’ मुनव्वर को सुनाया । आइये जानते है इसपर मुनव्वर ने क्या प्रतिक्रिया दी।
अंकिता और उनके “Doctor ” के बीच की बातचीत का खुलासा
हाल ही मे जब अंकिता कि “Doctor” उन्हे Treatment देने घर मे आयी तभी अंकिता ने उनसे पुछा “आप कैसी है” इसपर Doctor ने जवाब दिया ” मै अच्छी हू ” Doctor ने अंकिता से पुछा कि उनके हाथ क दर्द कैसा है, अंकित ने उनसे पुछा कि क्या आप मेरी मम्मी से मिली थी, क्या आपने वो एपिसोड देखा था जब मेरी मम्मी घर मे आयी थी, अंकित ने कहा कि हमरी इतनी लडाई नही होती जितनी दिखयी जाती है,इसपर Doctor कहती है कि मुझे बाहर की बातो को घर मे नही करना।
Doctor ने कहा कि तु जैसी बाहर है वैसी ही अंदर भी रहो बाकी सब अच्छा है, इससे ज्यादा मै कुछ नही बता सकती, बाकी Big Boss का फैन बेस बहुत बडा है और बाहर आकर तुम बहुत व्यस्त रहने वाली हो। Archive room मे Big Boss ने ये audio clip मुनव्वर को सुनाया जिसपर मुनव्वर ने बिग बास से कि मुझे इसपर क्या करना है तो बिग बास ने मुनव्वर को बोला कि ” मुनव्वर आप इस घर के कप्तान है आप देखिये कि आप को इसका फैसला कैसे करना है।”
Archive Room से बाहर आकर इस बारे मे मुनव्वर ने घर कि सदस्य रिंकू से बात भी की और फिर सभी घर वलो को मोहल्ले के चौक मे एकत्रित कर के यह फैसला लिया कि अंकिता का अपने Doctor से यह पूछना” कि बाहर मै कैसी दिख रही हू” यह बहुत ही गलत है, यह घर के एक अहम नियम क उल्लंघन है जिसकी सजा के तहत विक्कि जैन और अंकित लोखंडे कि सारी Special Services रोक दी जाए। मुनाव्वर के इस्स फैसले से अंकिता के आंखो मे नमी आ गयी और वो रोने भी लगी।