Bajaj CT 110 X 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली बाइक को ले जाए मात्र 2,465 रुपये की किस्त | ये मिडिल क्लास के लिए सबसे अच्छी बाइक है अगर आप भी बाइक खरीदने के लिए देख रहे हैं तो आप इस बाइक की तरफ जा सकते हैं |
Bajaj CT 110 X EMI
सबसे पहले हम आपको बता दें कि बाइक की कीमत बताने वाले हैं वो दिल्ली में ऑन रोड कीमत है | इस बाइक की ऑन रोड कीमत 84,721 रुपये है | अगर आप यह बाइक ईएमआई में खरीदना चाहते हैं तो आपको 8000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा | जिसके बाद आपका शेष बचे हुए 76,721 रुपये को 9.7% ब्याज के साथ तीन साल के लिए और महीने की किस्त 2,465 रुपये की जाएगी |

Engine Bajaj CT 110 X
यह बाइक 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम की क्लॉज जनरेट करने में सक्षम है |इस इंजन के साथ इसमें 4-स्टॉकरी सिस्टम दिया गया है | यह बाइक 115.45 सीसी एयर कूल्ड इंजन इलेक्ट्रॉनिक कार्ब्युरेटर के साथ आती है |इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है | और यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है |
ये भी पढे :- Honda Activa 6G ले जाओ मात्र 2,619 रुपए की किस्तों पर
Bajaj CT 110 X Break and Suspension
इस बाइक ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस बाइक में आगे और पीछे ब्रेक दिए गए हैं | साथ ही पढाई के लिए अच्छा करने के लिए इसमे अलॉय व्हील भी दिया गया है | और इस बाइक में सस्पेंशन की बात है तो आगे की और हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक ड्रॉप दिए गए हैं और पीछे की तरफ स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग ड्रॉप दिए गए हैं |

Feature Bajaj CT 110 X
Bajaj CT 110 X पर इसमे एलईडी हेडलाइट व टेललाइट , एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील्स दिए गए है और इसके अलावा इसमे ब्रेस्ड हैंडल बार, क्रैश गार्ड, मेटल बैली पैन, रबर टैंक पैड, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ टेल रैक, ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए है |
Bajaj CT 110 X EX-Showroom Price
Bajaj CT 110 X मार्केट मे मौजूद टीवीएस रेडियॉन, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी बाइकों को टक्कर देती है |यह बाइक का ईएमआई प्लान इसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत पर निकाला है | और ऑन रोड कीमत जगह के हिस्साब से अलग अलग होती है | बाकी इस बाइक का एक ही वेरिएंट मार्केट मे मौजूद है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,216 रुपए है |